श्री प्रमोद कुमार मिश्रा जी का जन्म पडरौना, कुशीनगर, उत्तरप्रदेश में हुआ। आपकी माता जी का नाम स्वर्गीय सुमित्रा देवी और पिता जी का नाम श्री रामधनी मिश्रा है, आप बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि होने के साथ ही साथ पांडित्य में रूचि लेने लगे, उच्च शिक्षा के लिए आप ने काशी का रुख किया और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से आपने शास्त्री और आचार्य की उपाधि ली और पांडित्य व पुरोहिती के कार्य में संलग्न हो गए, आपने अपने लगन और परिश्रम से कथा व प्रवचन में भी अच्छी ख्याति प्राप्त कर ली।
वर्तमान में आप काशी में ही वास करते हैं और रामराज्य प्रशासन के पुरोहित के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।