जय श्री राम, रामराज्य प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है, हमसे रामराज्य पर चर्चा करें ! Jai Shri Ram, Welcome in Ramrajya Prashasan Official website, Chat with us on Ramrajya
श्री अमरदीप मौर्या जी का जन्म उत्तरप्रदेश के चंदौली जनपद के पचोखर नामक गाँव में हुआ था, माता श्रीमती मालती देवी और पिता श्री रामाग्रह जी के ३ पुत्रों व ३ पुत्रियों में आप सबसे छोटे पुत्र थे, आपकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा स्थानीय स्तर पर ही हुई और बाद में माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लिए आप लखनऊ चले गए,
आप बचपन से ही स्वतंत्र, स्वावलंबी व संघर्षशील प्रवृति के थे, किशोरावस्था में ही पिता के अकस्मात गोलोक पधारने के बाद इनके बड़े भाई -बहनों ने इन्हें पुरे लाड-प्यार से इन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया,
वर्तमान में आप अपनी स्वयं की आईटी कंपनी सफलता पूर्वक चला रहे हैं, और साथ में रामराज्य के सूचना प्राद्योगिकी विभाग के प्रशासक के रूप में भी अपना योगदान दे रहे हैं.