
श्री गौतम प्रिय गुप्ता जी का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ आपकी माता श्रीमती उषा गुप्ता और पिता श्री नरेश चन्द्र गुप्ता जी द्वारा इनका लालन पालन बड़े ही दुलार से किया गया, आपकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा कोलकाता में ही हुई, बाद में आपने पत्रकारिका के क्षेत्र में कार्य करना प्रारंभ किया।
आपकी रूचि सदैव से ही ज्ञान व आध्यात्म की ओर होने के कारण आपने वेदों में रूचि लेना प्रारंभ कर दिया और वर्तमान में रामराज्य प्रशासन से जुड़कर वेदों के प्रशासन का कार्य देख रहे हैं।