जय श्री राम, रामराज्य प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है, हमसे रामराज्य पर चर्चा करें ! Jai Shri Ram, Welcome in Ramrajya Prashasan Official website, Chat with us on Ramrajya
No comments yet

शोक संदेश – ग्लोबल रामराज्य फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री आत्मयोगी जी का साकेतवास

अयोध्या। ग्लोबल रामराज्य फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री आत्म योगी जी का निधन गुरुवार 6 अक्टूबर 2022 एकादशी आश्विन शुक्ल संवत २०७९ की रात्रि को अचानक स्वास्थ्य कारणों से चिकित्सालय में भर्ती करने के कुछ समय पश्चात हो गया। इसकी सूचना उत्तर प्रदेश के रामराज्य प्रशासक श्री बगेश श्रीवास्तव जी द्वारा दी गयी।

रामराज्य प्रशासन के स्थापना के समय से ही श्री आत्मयोगी जी मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है, वे बहुत ही जुझारू प्रवृति के रामभक्त थे, उन्होने विश्व प्रसिद्ध संत श्री महेश योगी जी के साथ लंबे समय तक कार्य किया था, उसके पश्चात वे ग्लोबल रामराज्य फ़ाउंडेशन नाम से अपनी संस्था का संचालन करते आ रहे थे, उन्होने पूरे विश्व के अनेक देशों में रामराज्य फ़ाउंडेशन के माध्यम से कार्य किया।

अंतिम दिनों में आप अयोध्या में ही रहकर, छोटे बच्चों के बीच रामराज्य का कार्य कर रहे थे, परंतु अचानक उनके साकेतवासी होने से रामराज्य के कार्य में एक अवकाश उत्पन्न हो गया है, उनकी अंतेष्टि सरयू जी के तट पर उनके शिष्यों द्वारा शुक्रवार को स्थानीय निवासियों के सहयोग से कर दिया गया।

उनके कार्यो को आप इस वैबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।

रामराज्य फाउंडेशन (globalramrajya.com)

रामराज्य प्रशासन अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता है और राजा श्री रामचन्द्र जी से श्री आत्मयोगी जी को अपने लोक में स्थान देने की प्रार्थना करता है।

ॐ शांति। श्री राम। सत्य नाम।

Post a comment

flower
Translate »