संगोष्ठी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
संगोष्ठी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
रामराज्य प्रशासन द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में भाग लेने हेतु आपके पास गूगल मीट ऐप की सुविधा होनी चाहिए, इसके पश्चात आप मीटिंग ID के स्थान पर चित्र में दिए गए सेमिनार ID का प्रयोग करके सेमिनार में भाग ले सकते हैं।
सेमिनार में आप प्रातः १० बजे से उपस्थित हो सकते हैं, सेमिनार का विधिवत प्रारंभ ११ बजे से होगा और दोपहर बारह बजे तक इसका समापन हो जायेगा।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के बोलते समय कृपया अपने माइक बंद रखें जिससे किसी प्रकार के ध्वनि संबंधी असुविधा से बचा जा सके, जब प्रश्न या जिज्ञासा हेतु सत्र प्रारंभ हो तभी अपना माइक चालू करें।
सेमिनार में उपस्थित होते ही सन्देश में अपना नाम, जनपद और मोबाइल नंबर अवश्य भेज दें।
जय सिया राम
संगोष्ठी से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
रामराज्य प्रशासन से निरंतर जुड़े रहने के लिए आप रामराज्य ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं-
अन्य माध्यमों से भी आप रामराज्य के संगोष्ठी (सेमिनार) को लाइव देख सकते हैं, देखने हेतु निर्धारित समय पर निचे दिए माध्यम पर क्लिक करें-