राजा रामचंद्र की जय।
अयोध्यापुरी, रविवार १४ जून २०२० शासन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस संगोष्ठी को अयोध्या के प्रमुख संत और तिवारी मंदिर वशिष्ठ पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी द्वारा मुख्य रूप से संबोधित किया गया। आज के संगोष्ठी का मुख्य विषय था रामराज्य की संकल्पना का आधार “हृदय में राम”।
इस संगोष्ठी में पूरे भारतवर्ष से लोगों ने भाग लिया और महाराज श्री के विचारों का लाभ उठाया। गोष्टी में सहभागी बंधुओं द्वारा भी अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं को महाराज श्री जी से पूछा गया। इस संगोष्ठी में ऑनलाइन माध्यम से लगभग 100 से अधिक लोग पूरे भारतवर्ष में सम्मिलित हुए।
इस समस्त गोष्ठी का रामराज्य प्रशासन के यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर सीधा प्रसारण किया गया।
पूरी संगोष्ठी गूगल मीट ऐप के माध्यम से संचालित की गई। इस ऑनलाइन संगोष्ठी का संचालन रामराज्य प्रशासक श्री भाष्कर जी द्वारा तथा परिचय और धन्यवाद ज्ञापन अयोध्या प्रभारी श्री रवि तिवारी जी द्वारा किया गया। इस प्रसारण में अयोध्या के भी कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। यह संगोष्ठी आज रविवार दिनांक 14 जून 2020 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होकर 12:00 बजे समाप्त हुई।
रामराज्य प्रशासन ने इसी प्रकार के और संगोष्ठी चर्चा इत्यादि ऑनलाइन माध्यम से करने का निर्णय लिया है।
No comments yet