Registration Open

Click Here for Registration

Registration Only Through Ramrajya App for Registration please click above Button

General Training Timing

7.00 PM to 8.30 PM

Training Days- Every Saturday & Sunday

 

Coming Schedule of Training-

  1. 8 & 9 August 2020

  2. 15 & 16 August 2020

  3. 22 & 23 August 2020

  4. 29 & 30 August 2020

प्रशिक्षण में उपस्थित होने से पूर्व कृपया यह विडियो अवश्य देखें- जय श्री राम

विशेष-

  1. रामराज्य प्रशिक्षण में सभी पंजीकृत बंधुओं को प्रशिक्षण हेतु रामराज्य प्रशासन के द्वारा गूगल मीट (Google Meet) सुविधा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा, प्रशिक्षण का समय लगभग 1.30 मिनट का होगा, और यह प्रशिक्षण 2 दिन तक लगातार चलेगा, प्रशिक्षण की तिथि ऊपर दी गई है।

  2. प्रशिक्षण की भाषा हिंदी रहेगी,

  3. गूगल मीट में अधिकतम प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के बराबर संख्या १०० होगी,

  4. सभी बंधू प्रशिक्षण में आने से पूर्व गूगल मीट ऐप का अभ्यास कर लें, और प्रशिक्षण के समय अनावश्यक शोर से बचने हेतु निर्देश दिए जाने पर अपने माइक बंद कर लें।

  5. इस सन्देश को अधिक से अधिक अपने संपर्क के मित्रों, बंधू-बांधवों को भेज कर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें जिससे रामराज्य के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।

  6. संदेहास्पद, अस्पष्ट, संदिग्ध व अपना परिचय छिपाने की चेष्टा करने वाले पंजीकृत प्रशिक्षु को बिना किसी कारण के कभी भी हटाने का अधिकार रामराज्य प्रशासन के पास सुरक्षित होगा।

  7. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निःशुल्क है, प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात् यदि कोई आर्थिक या अन्य कोई सहयोग करना चाहता है तो वह रामराज्य कोष में योगदान कर सकता है। रामराज्य ऐप पर रामराज्य कोष में जाकर योगदान करें। (विशेष- दान भाव से भूलकर भी सहयोग की चेष्टा न करें क्योंकि राजा दान प्राप्त करने का अधिकारी नहीं होता है और यह राजकोष राजा रामचंद्र जी का है।)

  8. निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी सहयोग कर सकते हैं।

राजा रामचंद्र की जय