जय श्री राम, रामराज्य प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है, हमसे रामराज्य पर चर्चा करें ! Jai Shri Ram, Welcome in Ramrajya Prashasan Official website, Chat with us on Ramrajya
No comments yet

भारतीय स्वतंत्रता दिवस, श्रावण कृष्ण चतुर्दशी संवत् २०७९ (तदनुसार २७ जुलाई २०२२ दिन बुधवार)

भारतीय स्वाधीनता दिवस का आयोजन धूम-धाम से राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ सीता राम मंदिर में सम्पन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर पंडित सूर्य नारायण व्यास जी को याद किया जिनके परामर्श पर ही पुष्य नक्षत्र में भारत की सत्ता का हस्तांतरण किया गया।
इस स्वतंत्रता की शुभघड़ी को प्रत्येक वर्ष हमें स्मरण करना चाहिए, परंतु आज भी हम अंग्रेजों के संसद द्वारा मान्य ग्रेगेरीयन कैलेंडर का पालन करते रहते हैं, और 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस का वर्ष गांठ मानते हैं।
विगत ७५ वर्षों से इसी परकीय दिनांक प्रणाली के परिपालन के कारण हमारी पीढ़ियाँ भारतीय संस्कृति की धुरी पंचांग प्रणाली से अनभिज्ञ होती जा रही है, आज हम अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ व अन्य वार्षिक आयोजन पंचांग के अनुसार करने के स्थान पर अंग्रेजी परिपाटी में करते हैं।
इसी कारण भारतीय परंपरा के जागरण, विस्तार और उन्नयन हेतु रामराज्य प्रशासन द्वारा भी तिथि परंपरा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर रामराज्य प्रशासन के जिलाध्यक्ष महंत श्री श्री108सत्यनारायण दास महाराज प्रदेश प्रभारी जितेंद्र कपूर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महावीर डांगी,महामंत्री सर्वेश्वर शास्त्री,अजमेर नगर निगम के डिप्युटी मेयर श्री नीरज जैन ,स्थानीय पार्षद राजेश शर्मा, सहित कार्येकर्ता मौजूद रहे।

Post a comment

flower
Translate »