Posted on September 9, 2019 Posted By: adminCategories: नवरात्रि
राजा रामचंद्र की जय, रामराज्य के सम्पूर्ण विश्व में सञ्चालन हेतु सोमयज्ञ अनुष्ठान का आयोजन करने के लिए एक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम की प्रस्तावना रामराज्य प्रशासन द्वारा तैयार की गई है।
इस प्रस्तावना पर कार्य करने हेतु भारत के एक ब्यावासयिक घराने, एक राज घराने या सैन्य घराने की तलाश है जो समस्त सोमयज्ञ अनुष्ठान श्रृंखला को क्रमशः आर्थिक व सामरिक रूप से भारत समेत समूर्ण विश्व में प्रायोजित कर सकें।
इस निवेदन पत्र को पढ़कर जो भी व्यावसायिक घराने, राज घराने या सैन्य घराने अपनी सहमती देना चाहते हैं, कृपया वे रामराज्य प्रशासक श्री भाष्कर सिंह को एक सहमती ईमेल द्वारा सूचित कर सकते हैं।
ईमेल पता- ramrajyaprashasan@gmail.com
इस पत्र को पढने के पश्चात आप इसे शेयर अवश्य करें, ऐसा करने से रामराज्य के सञ्चालन में आपकी भी महत्वपूर्ण भूमिका मान्य होगी – जय श्री राम।