Posted on January 9, 2019 Posted By: adminCategories: रामराज्य
राजा रामचंद्र की जय। सनातन धर्मावलम्बी जिन्हें वर्तमान काल में हिन्दू भी कहा जाने लगा है, को यह जानकारी होनी चाहिए कि राजा रामचंद्र ही पुरे विश्व के एक मात्र राजा हैं, इसीलिए स्वामी तुलसीदास जी ने कहा है कि
सब पर राम तपस्वी राजा
अर्थात रामचंद्र जी सभी राजाओं या राज सत्ताओं में सबसे बड़े हैं, जिनका स्वरुप तपस्वी है, इसको और विस्तार से कहें तो अन्य सत्ताएं राजा रामचंद्र के राज्य को सञ्चालन करने के लिए ही हैं।
भारत ही विश्व का सम्राट है, यह बात हम सनातन धर्मियों से छुपा कर रखी गई है, जिसके कारण हमारी शासकीय शक्ति अत्यंत न्यून है, जिसके कारण वर्तमान भारत में आप पाएंगे की जनसँख्या में बहुसंख्यक होने के बाद भी सनातन धर्मियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं है, वहीँ प्रतिद्वंदी विधर्मियों की संख्या कम होने के बाद भी उनकी अपेक्षाकृत अधिक सुनवाई है, भारत के हारे हुए क्षेत्रों जैसे पाकिस्तान बांग्लादेश में इसी कारण हिन्दू / सनातन धर्मी समाप्त होने के कगार पर हैं।
इसीलिए भारत समेत विश्व के समस्त सनातन धर्मी प्रजा को राजा रामचंद्र को ही राजा के या सरकार के रूप में वरण करना चाहिए और अन्य सरकारों को इस हेतु बाध्य करना चाहिए की वे राजा रामचंद्र के अनुसार ही सरकारों का सञ्चालन करें, और यदि ऐसा वे न करें तो ऐसी सरकारों को समूल नष्ट होने तक संघर्ष करना चाहिए- जय श्री राम