Posted on January 13, 2019 Posted By: adminCategories: प्रशासन
राजा रामचंद्र की जय। भारत धर्म और आध्यात्म का देश है, इसी कारण दुनिया भर से इस ओर धार्मिक जन खिचे चले आते है, इन्हीं में से एक हैं सन्यासी श्री भक्ति गौरव नरसिंघा जी महाराज जो आज से लगभग ४० वर्ष पूर्व भारत पधारे और यहीं के होकर रह गए, तब वह अमेरिका से भारत पधारे थे और नाम हुआ करता था जैक हैबनर। परन्तु पिछले वर्ष ही भारत सरकार ने उन्हें तकनिकी कारणों से भारत में आने पर प्रतिबन्ध लगा दिया और बार-बार आग्रह करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रामराज्य प्रशासन ने इस विषय का संज्ञान लिया है और भारत सरकार हिन्दू संत श्री भक्तिगौरव नरसिंघा जी महाराज पर से तुरंत भारत में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह करती है, जिससे इस वर्ष के कुम्भ में कोई हिन्दू संत सम्मिलित होने से छुट न जाए – जय श्री राम
Translate »