
विजयादशमी संवत २०७७ 
इस युद्ध कांड के प्रसारण को सुनने से रामराज्य के लिए विजय संबंधी पौरुष का विकास और प्रसार होता है, इसलिए इसे अवश्य सुनें/देखें। इसका प्रसारण विजयादशमी संवत २०७७ तदनुसार रविवार २५ अक्टूबर २०२० ईसाई संवत के अनुसार प्रातः ८ बजे से यह प्रसारण प्रारंभ होगा।
पुरस्कार प्रतियोगिता
उक्त प्रसारण के आधार पर तीन प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके सही उत्तर देने वाले को श्री रामराज्य कोष, अयोध्यापुरी के ओर से किसी एक भाग्यशाली विजेता को रुपये ११००/- का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को रामराज्य ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसी ऐप के माध्यम से इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें या चित्र पर क्लिक करें-