रामराज्य की समस्त प्रजा को रामराज्य प्रशासन की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा २०७६ (परिधावी) विक्रम संवत् की हार्दिक शुभकामनायें।
यह नव संवत् श्री रामचंद्र महाराज जी की समस्त प्रजा के लिए उन्नति कारक हो, अयोध्यापुरी जो कि समस्त विश्व की राजधानी है, उसका वैभव पुनः स्थापित हो और पूरे विश्व में राजा रामचंद्र जी के राज्य का सञ्चालन करने में रामराज्य प्रशासन सफल हो, परमपिता से यही आशीष इस पावन बेला में हम सब मांगते हैं।
राजा रामचंद्र की जय बजरंगबली की जय अयोध्यापुरी की जय