
राजा रामचंद्र की जय, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया, संवत् २०७६ बुधवार से गुरुवार तक (७-८ मई २०१९) श्री रामराज्य कोष का वार्षिक पूजन प्रारंभ होगा और पूजन के पश्चात केंद्रीय रामराज्य सभा का आयोजन किया जायेगा, यदि आप भी इस पूजन में भाग लेना चाहते हैं, तो निचे दिए अनुसार आप संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क- भाष्कर सिंह (रामराज्य प्रशासक)
+९१-९८११५२९३७९
आयोजन स्थल- दर्शन भवन, छोटी छावनी, अयोध्यापुरी, उत्तरप्रदेश
समय- प्रातः १० बजे अक्षय तृतीया से प्रारंभ
शुल्क- उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रुपये ५००/- का पंजीकरण शुल्क देय है, (यह शुल्क सन्यासी/वानप्रस्थी/ब्रम्हचारी के लिए देय नहीं है)
जो भी प्रजाजन राजा रामचंद्र के शासन को पूरे विश्व में संचालित करने की इच्छा रखते हैं वे इस में भाग ले सकते हैं, भाग लेने हेतु अपना विवरण निचे दिए फॉर्म में भरकर भेजें।
जो बंधू/भगिनी इस कार्यक्रम में किसी कारण भाग नहीं ले पा रहे हैं वे भी वार्षिक श्री रामराज्य कोष पूजन हेतु पूजन योगदान राशि अपने विवरण के साथ हमें भेज सकते हैं, उक्त पूजन राशि आप हमें निचे दिए माध्यम से भेज सकते हैं-
रामराज्य कोष के खाते का विवरण
चालू खाता संख्या- 19480210000809
IFSC Code-UCBA0001948
Uco Bank, Hanuman Garhi, Ayodhya, Uttar Pradesh