Posted on June 27, 2019 Posted By: adminCategories: रामराज्य
राजा रामचंद्र की जय। सृष्टि के प्रारंभ से ही हिंदू जाति भारत में निवास करती आ रही है परंतु पृथ्वीराज चौहान के हार के बाद हिंदू जाति घोर विपत्ति में फंस गई और हिंदुओं का आदि स्थल भारत, जिसे राजा भरत के नाम से जाना जाता है, ने सृष्टि के प्रारंभ के समय प्रथम मन्वंतर में इसका राजकीय कार्यभार संभाला था जब से ही हिंदू अपने पूर्ण वैभव से भारत समेत संपूर्ण विश्व में रहते आ रहे हैं।
परंतु हिंदुओं के हार के बाद वर्तमान में उनकी कोई शासन प्रणाली उपलब्ध नहीं है, इसलिए वर्तमान संविधान के अंतर्गत उन्हें संरक्षण प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए हिंदुओं का विधिवत पंजीकरण करके भारतीय संविधान द्वारा इन्हें राष्ट्रीय नागरिक का दर्जा दिया जाना चाहिए और सभी प्रकार के अधिकारों, सेवाओं, सुविधाओं इत्यादि में हिंदुओं को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। क्योंकि भारत पर हमला करके क्रूरता से शासन करने वाले मुस्लिम और ईसाई शासकों ने हिन्दुओं का घोर शोषण पिछले 800 वर्षों से किया और वर्तमान में भी उनके द्वारा किसी न किसी रूप में हिंदुओं का भारत में शोषण होता आ रहा है। अत: तत्काल हिंदुओं को भारत का राष्ट्रीय नागरिक घोषित किया जाए।
यदि आप इस मांग से सहमत हैं तो इसे अन्य लोगों तक शेयर करें और अधिक से अधिक इस विचार का समर्थन करें। जय श्री राम।