राजा रामचंद्र की जय। सूर्य धनु राशि से मकर राशि में जब गमन करेगा तो पूरा विश्व उत्तरायण सूर्य को उदय होता देखेगा और एक नई उर्जा का संचार परे विश्व में होगा, इस अवसर पर पवित्र नदियों, सरोवरों में स्नान और दान का महापर्व मकर संक्रांति मनाया जायेगा, इसी के साथ प्रयाग कुम्भ का भी शुभारम्भ हो जायेगा।
रामराज्य प्रशासन की ओर से सभी को इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस वर्ष संक्रांति पर्व अंग्रेजी पंचांग के अनुसार १५ जनवरी २०१९ को पड़ेगा- जय श्री राम ।
और