
राजा रामचंद्र की जय। बुधवार फाल्गुन शुक्ल सप्तमी संवत्-२०७५ के सायं ७ से ८ बजे तक रामराज्य सभा का साप्ताहिक आयोजन प्रारंभ हुआ। इस सभा के संचालनकर्ता श्री श्रवण कुमार चौहान जी ने किया। इस अवसर रामराज्य के मुख्य प्रशासक द्वारा प्रशासन के विषय में बताया गया और उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए।
राजा रामचंद्र जी के स्तुति व भरत मिलाप के साथ अगले बुधवार तक के लिए सभा विसर्जित हो गई।
Comment(1)
DILIP BHUTRA says
March 16, 2019 at 6:53 pmपुनः राम राज्य स्थापित करने में मैं आप सभी वरिष्ठों के साथ हूँ