
राजा रामचंद्र की जय। समस्त विश्व में रामराज्य के सञ्चालन हेतु प्रति सप्ताह भौतिक रूप से दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक का स्वरुप अब डिजिटल हो गया है और अब इस बैठक में कोई भी कहीं से भी भाग लेने हेतु उपस्थित हो सकता है।
इसी क्रम में आज बुधवार को यह बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में देश के विभिन्न प्रान्तों से लगभग १० लोगों ने भाग लिया, यह बैठक whatsapp के प्लेटफ़ॉर्म पर संपन्न हुई।
इस बैठक में रामराज्य के ऐप के परीक्षण पर भी चर्चा हुई और भी अन्य विषय पर विचार हुआ, बैठक का प्रारंभ हनुमान चालीसा के साथ प्रारंभ हो कर राजा रामचंद्र की स्तुति के साथ संपन्न हुआ।
इस बैठक में यदि आप भी भाग लेने के इच्छुक हैं तो रामराज्य के whatsapp नंबर +९१-९८११५२९३७९ पर संपर्क कर सकते हैं या इस लिंक डिजिटल रामराज्य सभा के माध्यम से सीधे whatsapp ग्रुप में सम्मिलित हो सकते हैं।
जय श्री राम।